केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने ग्वालियर में लगाई मप्र के लिए सौगातों की झड़ी
- 1199 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर आए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के लिये सौगातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने घोषणा की कि ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण के साथ ही दूसरे चरण के टेण्डर की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड निर्माण से ग्वालियर के विकास का नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने ग्वालियर से इटावा तक फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा भी की।
केन्द्रीय मंत्री गड़करी गुरुवार शाम ग्वालियर शहर में विकास के नए आयाम के रूप में जुड़ने जा रहे एलीवेटेड रोड, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और 122 किलोमीटर लम्बी 7 सड़कों सहित लगभग 1199 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्...