आईएसएलः मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने बेंगलुरू एफसी को दी अप्रत्याशित हार
बेंगलुरू। बेंगलुरू एफसी को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में अप्रत्याशित हार का मुंह देखना पड़ा, जब मेजबान टीम को शनिवार को उसी घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अंक तालिका की सबसे निचली टीम मोहम्मडन एससी ने 1-0 से हरा दिया। ब्लैक पैंथर्स की जीत में उज्बेक मिडफील्डर मिर्जालोल कासिमोव ने मैच का एकमात्र गोल 88वें मिनट में दागा। मोहम्मडन स्पोर्टिंग के फ्रेंच सेंटर-बैक फ्लोरेंट ओगिएर को डिफेंस में मजबूत प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज हेड कोच जारागोजा की अनुपस्थिति के कारण कमान संभाल रहे सहायक कोच रेनेडी सिंह ब्लूज की इस हार से निश्चित रूप से निराश होंगे। बेंगलुरू एफसी 15 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और चार हार से 27 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, ब्लैक पैंथर्स द्वारा दूसरी जीत हासिल करने से रूसी हेड कोच आंद्रेई चेर्निशोव बेहद...