यूएन में इस्लामोफोबिया पर आए प्रस्ताव की वास्तविकता व्यवहार में उलट !
- डॉ. मंयक चतुर्वेदी
अभी कुछ ही दिन पहले यूएन में 'इस्लामोफोबिया' पर प्रस्ताव लाया गया है। जिसमें पूरी दुनिया से यह कहा गया कि 'इस्लाम से नफरत' करने वालों पर अपने देशों में सख्त कदम उठाएं। कहा जा रहा था कि इस्लाम का आतंकवाद से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं । इस्लाम तो शांति का मजहब है, वह तो आपसी प्रेम और भाईचारे में विश्वास रखता है और अब इनका ये प्रेम देखिए कि जिसे ये रमजान का पाक महीना कहते हैं, उसी पवित्र महीने में दुनिया के तमाम देशों में इस्लामिक आतंकवादी घटनाएं घटी हैं।
रूस की राजधानी मॉस्को स्थित कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमले को अंजाम देना हो या मध्यप्रदेश के इंदौर में दो हिन्दू युवाओं को इसलिए घेर कर मार देने के लिए आतुर हो जाना हो, जिसमें कि वे अपने ई-रिक्शा में भगवान श्रीराम जी का भजन सुन रहे थे । ताजा घटनाक्रम महाराष्ट्र में नासिक का है, जहां के जय भवानी इलाके में हजारों मुस्लिम...