यूक्रेनी वायुसेना ने कीव पर छह दिन में रूस के छठे हवाई हमले को किया नाकाम
कीव (Kiev)। यूक्रेन (Ukraine) के वायुसेना के जवानों (air force personnel) ने कीव में छह दिन (six days) में रूस के छठे हमले (Russia's sixth attack) में 30 से अधिक (more than 30 ) रूसी क्रूज मिसाइल (Russian cruise missiles) और ड्रोन (drone) को मार गिराया। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कीव के वरिष्ठ अधिकारी सरही पोपको ने टेलीग्राम पर लिखा कि कैस्पियन क्षेत्र से ईरान निर्मित शहीद ड्रोन और क्रूज मिसाइलों द्वारा यूक्रेनी राजधानी पर एक साथ अलग-अलग दिशाओं से हमला किया गया था।
यूक्रेन के महा अभियोजक कार्यालय के अनुसार हमले में 68 साल का एक व्यक्ति और 11 साल का एक बच्चा घायल हो गए और मलबा गिरने से लोगों के घर, इमारतें तथा कारों को नुकसान हुआ।
राजधानी कीव में हाल ही में हुए हमलों ने वहां के निवासियों को परेशानी में डाला है तथा यूक्रेन की वायु रक्षा क्षमताओं का परीक्षण किया है, व...