उदयपुर में पीएम मोदी ने बोले- राजस्थान को चाहिए पगड़ी का मान रखने वाली सरकार
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेवाड़ की धरा से राजस्थान में चुनावी प्रचार का शंखनाद करते हुए आह्वान किया है कि राजस्थान के पास कांग्रेस के पांच साल के कुशासन से छुटकारा पाने का अवसर है। राजस्थान को यह तय करना होगा कि उसे पगड़ी का मान रखने वाली सरकार चाहिए या पगड़ी को लात मारकर गिराने वाली सरकार चाहिए। पीएम मोदी ने वर्ष 2024 में देश के आशीर्वाद के बाद अपने तीसरे कार्यकाल में देश को दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था (इकोनॉमी) में शामिल कराने का लक्ष्य इंगित करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए राजस्थान का भी सहयोग जरूरी है और राजस्थान को भी विकास के लिए डबल इंजन की सरकार की आवश्यकता है।
उदयपुर के बलीचा स्थित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में गुरुवार शाम को विशाल जनमैदिनी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मेवाड़ के आराध्य भगवान एकलिंग नाथ, सांवलिया सेठ, मां त्रिपुरा सुंदरी, बायण माता को नमन क...