Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: U-17 World Championship

U-17 विश्व चैंपियनशिप: सूरज वशिष्ठ ने रचा इतिहास, 32 साल बाद भारत ने जीता गोल्ड

खेल
नई दिल्ली। भारत (India) के 16 वर्षीय पहलवान (16 year old wrestler) सूरज वशिष्ठ (Suraj Vashisht) ने ग्रीको-रोमन अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप (Greco-Roman Under-17 World Championship) का गोल्ड (Gold) जीतते हुए इतिहास (made history) रच दिया है। 55 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने यह सफलता हासिल की है। इसके साथ ही वह 32 साल बाद अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कुश्ती का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना आखिरी गोल्ड मेडल 1990 में जीता था जब पप्पू यादव चैंपियन बने थे। सूरज ने यूरोपियन चैंपियन फरैम मुस्तफाएव के खिलाफ 11-0 की बड़ी जीत हासिल की। मैच की शुरुआत से ही सूरज ने आक्रमण करना शुरु कर दिया और पहले हाफ में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में उन्होंने 3-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद सूरज ने लगातार दो ऐसे दांव लगाए कि उन्हें चार-चार प्वाइंट मिले ...