Wednesday, December 4"खबर जो असर करे"

Tag: Two students of Jhunjhunu will visit NASA

झुंझुनू के दो छात्र करेंगे नासा की यात्रा

झुंझुनू के दो छात्र करेंगे नासा की यात्रा

तकनीकी
झुंझुनू, 16 जुलाई (एजेंसी)।अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा से संबंधित इंटनेशनल स्पेस ओलंपियाड में झुंझुनू जिले के बुहाना क्षेत्र के नयागांव गांव के दो बच्चों का चयन हुआ हैं। दोनों भाई है जो फिलहाल बूंदी के हिंडौली के सरकारी स्कूल में पढ़ते है। मनीष यादव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन आया है तो नौंवीं के छात्र शौर्य यादव ने पांचवां स्थान प्राप्त किया हैं। दोनों हिंडौली बूंदी के सरकारी मॉडल स्कूल के छात्र हैं। इस स्कूल से तीन बच्चों ने इंटनेशनल स्पेस ऑलम्पियाड की ऑनलाइन परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें तीन बच्चे चयनित हुए हैं। इनमें मनीष यादव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन आया है। 9वीं के छात्र शौर्य यादव ने पांचवां और हंसराज मीणा ने 23वां स्थान प्राप्त किया है। ये तीनों छात्र द्वितीय चरण में भाग लेंगे और उसमें चयन के बाद आयोजक संस्था की ओर से इन्हें नासा की यात्रा करवाई जाएगी। इस परीक्षा क...