मप्रः दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत, 30 घायल
- इंदौर के पास तेज रफ्तार बस नाले में पलटी, उज्जैन में बस ने कार को मारी टक्कर
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों (two separate road accidents) में पांच लोगों की मौत (Five people died) हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। पहला हादसा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार यात्री बस नाले में पलट गई (Passenger bus overturned in drain)। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हो गए। वहीं, दूसरी घटना उज्जैन में हुई, जहां एक बस से कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सामने से आ रहे दूसरे कंटेनर से जा भिड़ी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को दोपहर 12.30 बजे जायसवाल ट्रैवल्स की बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस सिमरोल भैरव ...