राष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से किया सम्मानित
- मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ और मांदल के बोल’ के लिए मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड
भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (68th National Film Awards Ceremony) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (gets two National Film Awards) से सम्मानित किया। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने नॉन फीचर फिल्म में बेस्ट एथनोग्राफिक फिल्म श्रेणी में ‘मांदल के बोल’ के लिए रजत कमल पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त किए। साथ ही फिल्म 'मांदल के बोल' के निर्देशक राजेंद्र जांगले को भी रजत कमल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सूचना ...