ISSF World Cup: दूसरे दिन भी भारत ने जीते दो पदक
- चीन पदक तालिका में शीर्ष और भारत दूसरे स्थान पर
भोपाल (Bhopal)। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता (International Shooting Sport Federation (ISSF) World Cup Rifle/Pistol Competition) के दूसरे दिन गुरुवार को भी भारतीय निशानेबाजों ने दो पदकों (Indian shooters won two medals) पर कब्जा जमाया। भोपाल में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दूसरे दिन चीन ने दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारत के विश्व चैम्पियन रूद्राक्ष पाटिल और आर. नर्मदा नितिन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि दिन की दूसरी स्पर्धा में वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने रजत पदक जीतकर भारत के पदक टैली में एक और पदक का इजाफ़ा किया। भारत अब एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर है, जबकि चीन तीन स्वर्ण औ...