मप्र दो सौ टन महुआ 110 रुपये किलो की दर से लंदन को करेगा निर्यात
भोपाल (Bhopal)। वन विभाग के सहयोग (Cooperation of Forest Department) से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ (Madhya Pradesh State Minor Forest Produce Cooperative Union) के प्रयासों से 200 टन महुआ 110 रुपये प्रति किलो (200 ton mahua at Rs 110 per kg) के भाव से लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ है। यह अनुबंध पिछले साल के अंत में 9वें अंतरराष्ट्रीय वन मेले में लंदन की मेसर्स ओ-फारेस्ट की भारतीय इकाई मधुवन्या के साथ हुआ।
राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने रविवार को बताया कि महुआ से पृथक से तीन गुना मुनाफा प्राप्त होगा। अनुबंधित महुआ की आपूर्ति वर्ष 2023 में की जाएगी। इसके लिए उमरिया, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, सीधी और खण्डवा जिला यूनियन के साथ एग्रीमेंट साइन किए जा रहे हैं। नर्मदापुरम के सहेली वन धन विकास केंद्र द्वारा पिछले वर्ष 18 क्विंटल खाद्य ग्रेड महुआ लंदन निर...