तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या पांच हजार से अधिक हुई
- एर्दोगन ने 10 प्रांतों में लगाया तीन माह का आपात काल
अंकारा/दमिश्क। तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,000 से अधिक हो गई है। वहीं भूकंप के झटकों से धराशाई इमारतों, सडक़ों पर बिखरे शवों और बेहद खराब मौसम ने हालात को बेहद खौफनाक बना दिया है। वहीं हजारों इमारतों में राहत बचाव कार्य जोरो से जारी है। दुनियाभर के देशों ने बचाव एवं राहत कार्यों में मदद के लिए टीम भेजी है। तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि 24,400 से अधिक आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं।
वहीं राष्ट्रपति एर्दोगन ने बड़े पैमाने पर भूकंप प्रभावित 10 प्रांतों में अगले तीन महीने तक आपात स्थिति की घोषणा की है। तुर्की में भूकंप के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं।
राष्ट्रपति एर्दोगन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इस बारे में ट्वीट किया गया है। उनके ट्वीट में जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा ...