महंगाई पर काबू पाने के लिए बफर स्टॉक से तुअर दाल देगी सरकार
-तुअर दाल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने उठाया कदम
नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार (Government) ने भारतीय बाजार (Indian market) में आयातित स्टॉक (imported stock) आने तक अरहर दाल (tur dal) को राष्ट्रीय सुरक्षित भंडार (बफर स्टॉक) (National Reserve - Buffer Stock)) से एक मूल्यांकित और लक्षित तरीके से जारी करने का निर्णय लिया है। केंद्र ने यह कदम उपभोक्ताओं को तुअर दाल यानी अरहर दाल की किफायती दामों पर उपलब्धता बढ़ाने के लिए उठाया है।
खाद्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नाफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) को पात्र मिल मालिकों के बीच ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से तुअर दाल का निपटान करने का निर्देश दिया है, ताकि उपभोक्ताओं के लिए तैयार तुअर दाल के उपलब्ध स्टॉक को बढ़ाया जा सके।
इससे पहले सरकार ने जमाखोरी और सट्टेबाजी को रोक...