Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: troubles increase

विस्तारा एयरलाइंस की मुश्किलें बढ़ीं, लगातार तीसरे दिन 25 उड़ानें रद्द

विस्तारा एयरलाइंस की मुश्किलें बढ़ीं, लगातार तीसरे दिन 25 उड़ानें रद्द

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ दिनों से पायलट्स की कमी (shortage of pilots) का असर विस्तारा की उड़ानों पर दिख रहा है। नए अनुबंध के विरोध में पायलटों के सामूहिक अवकाश (collective leave of pilots) पर रहने के कारण विस्तारा ने लगातार तीसरे दिन करीब 26 उड़ानें रद्द (26 flights canceled) कर दी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी जानकारी में कहा कि विस्तारा एयरलाइन ने पायलट्स की कमी के चलते 26 उड़ानें रद्द की हैं। हालांकि, एयरलाइंस कंपनी के शीर्ष पदाधिकारियों ने पायलट्स के साथ आज एक बैठक की है, जहां नए अनुबंधों और रोस्टरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कानन ने कहा कि वह पायलटों के साथ एक-एक कर बातचीत करेंगे और वेतन संरचना और ड्यूटी के घंटों जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे...