उज्जैनः आस्था, उत्साह और उमंग की त्रिवेणी बनी भगवान महाकाल की सवारी
- डमरु वादन की मंगल ध्वनि से गुंजायमान हुई उज्जयिनी, बना विश्व रिकार्ड
भोपाल (Bhopal)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर (World famous Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar) की नगरी उज्जैन (Ujjain) में सावन मास के तीसरे सोमवार (Third Monday of Sawan month) शाम को भगवान महाकाल की तीसरी सवारी (Third ride of Lord Mahakal) आस्था, उत्साह और उमंग के साथ निकाली गई। इस दौरान भगवान महाकाल ने तीन स्वरूप में दर्शन दिए। बाबा महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर के रूप में, हाथी पर मनमहेश के रूप में व गरूड़ रथ पर शिव-तांडव स्वरूप में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले और अपनी प्रजा का हाल जाना। इस दौरान 1500 डमरू वादकों ने एक साल डमरू बजाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया।
सवारी निकलने के पूर्व दोपहर साढ़े तीन बजे महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान महाकाल का उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ...