मप्र में राष्ट्रपति की मौजूदगी में जनजातीय गौरव दिवस के दिन से लागू होगा पेसा एक्ट
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिये गौरव की बात है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के मुख्य आतिथ्य में शहडोल में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस (tribal pride day) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी दिन मध्य प्रदेश में जनजातीय समुदाय के हित में पेसा एक्ट भी अधिकारिक रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के साथ प्रदेश का विकास सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को शहडोल के लालपुर ग्राम में जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा के बाद उमरिया जिले के गुरूवाही में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यहां मौजूद बच्चों से भी बातचीत की। गुरूवाही से बांधवगढ़ जाते समय मुख्यमंत्री से कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने मुलाकात की और उनका आ...