सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी, सोना 51 हजार के पार, चांदी की भी लम्बी छलांग
नई दिल्ली। नवरात्रि का त्योहार भारतीय सर्राफा बाजार के लिए लगातार शुभकारी बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में गिरावट का रुझान होने के बावजूद भारत में सोने और चांदी में तेजी का रुख बना हुआ है। आज महानवमी के दिन सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं ने एक बार अपनी मजबूती दिखाई। मांग में तेजी आने के कारण सोने की अलग-अलग श्रेणियों में 782 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 458 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। वही चांदी की कीमत में 3,827 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल देखी गई। आज की उछाल के कारण सोना एक बार फिर 51 हजार रुपये के पार और चांदी 61 हजार रुपये के पार पहुंच गया है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 782 रुपये की तेजी के साथ बढ़कर 51,169 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इस...