इमरान खान के खिलाफ शुरू हो सकती है देशद्रोह की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पार्टी प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान सरकार अब इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई (Sedition Proceedings) शुरू करने की तैयारी में नजर आ रही है. दरअसल पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को एक समिति गठित की है, जो इमरान खान के खिलाफ ‘देशद्रोह की कार्रवाई’ शुरू करने के संबंध में फैसला लेगी.
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने संवाददाताओं से कहा कि एक समिति गठित करने का फैसला मंत्रिमंडल की ओर से लिया गया. उन्होंने कहा कि यह समिति इस बात पर चर्चा करेगी कि पीटीआई नेतृत्व संविधान के अनुच्छेद 6 का उल्लंघन करने का दोषी है या नहीं?
अनुच्छेद 6 का दोषी पाए जाने पर देशद्रोही करार होंगे इमरान
पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 6 के मुताबिक, यदि कोई व...