Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: travel history

दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मामला, ट्रैवल हिस्ट्री के साथ लक्षण भी, सभी राज्य सतर्क

दिल्ली, देश
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स (monkeypox) का एक और संदिग्ध केस (Case) मिला है. मरीज को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की त्वचा पर चकत्ते और तेज बुखार (high fever) जैसे वायरस के लक्षण (virus symptoms) हैं. मरीज का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, अभी रिपोर्ट नहीं आई है. बता दें देश में मंकीपॉक्स के कुल चार केस सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज विदेश की यात्रा करके लौटा है. मरीज के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा गया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के मंकीपॉक्स से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने शरीर में दर्द की शिकायत की है. हालांकि, अभी वह भी निगरानी में है. मंकीपॉक्स के अभी देश में चार केस मिले हैं. इनमें से तीन केरल और 1 दिल्ली में मिला है. दिल्ली में मिला पहला मंकी...