भारतीय शास्त्रीय संगीत का शीर्षस्थ महोत्सव “तानसेन समारोह” का हुआ विस्तार
- ग्वालियर के साथ शिवपुरी, दतिया और बटेश्वर में भी होंगी सांगीतिक सभाएं
भोपाल। शास्त्रीय संगीत (classical music) के क्षेत्र में देश और दुनिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव "तानसेन समारोह" (Most Prestigious Festival "Tansen Samaroh") के इस बार अलग ही रंग होंगे। विश्व संगीत समागम (world music festival) तानसेन समारोह हर साल की तरह भव्यता के साथ तो होगा ही, साथ ही इसमें नए आयाम भी जुड़ेंगे। संगीतधानी ग्वालियर में यह समारोह 19 दिसम्बर से शुरू होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि संगीत शिरोमणि तानसेन की याद में होने वाला शास्त्रीय संगीत का यह सालाना महोत्सव शताब्दी वर्ष की दहलीज के नज़दीक पहुँच चुका है। इस बात को ध्यान में रख कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर के निर्देशन में इस दफा समारोह का विस्तार किया जा रहा है। इस बा...