फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार ब्राजील, अर्जेंटीना दूसरे स्थान पर
ज्यूरिख। फीफा विश्व कप (fifa world cup) के क्वार्टरफाइनल (quarterfinals) में मिली हार के बावजूद ब्राजील (Brazil) ने फीफा विश्व रैंकिंग (fifa world ranking) के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है।
ईएसपीएन के अनुसार, बेल्जियम को हटाकर ब्राजील इस साल फरवरी से शीर्ष स्थान पर है। अर्जेंटीना विश्व कप का खिताब जीतने के बावजूद ब्राजील को शीर्ष से नहीं हटा सका। अर्जेंटीना ने रविवार को फाइनल में पेनल्टीशूट आउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 1986 के बाद पहला और कुल मिलाकर तीसरा विश्वकप खिताब जीता।
ब्राजील ने टूर्नामेंट में तीन मैच जीते और कैमरून से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फ़ाइनल में क्रोएशिया से हारने के बाद वे वैश्विक फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर हो गए। वहीं, अर्जेंटीना ने सऊदी अरब के खिलाफ केवल शुरुआती मैच हारकर, बाकी चार मैच जीते। फाइनल में, उन्होंने पेनल्टी शूट आउट में फ्रांस को 4-2 से हराया।
...