भारत के मुस्लिमों में नफरत फैलाने की साजिश! एफबी और टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे टॉप जैश फाइनेंसर
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के लिए आतंकवादी भर्तीकर्ता और फाइनेंसर फरहतुल्ला गौरी (Farhatullah Ghauri) भारत (India) में मुसलमानों (Muslims) को बहकाने और देश के खिलाफ बगावत करने के लिए फेसबुक (Facebook), टेलीग्राम (Telegram) और यूट्यूब (YouTube) पर खातों के नेटवर्क का उपयोग कर रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप लॉजिकली ने एक विस्तृत जांच में यह पाया है. गृह मंत्रालय द्वारा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (2019 में संशोधित) के तहत गौरी को 38 व्यक्तियों में आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.
तीन एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनल, दो संबद्ध फेसबुक पेज और गौरी समूह द्वारा संचालित तीन यूट्यूब चैनल, सभी इस वर्ष बनाए गए थे. नेटवर्क सभी खातों में 200-400 ग्राहकों के साथ एक महत्वपूर्ण दर्शक वर्ग अर्जित करने से पहले तार्किक रूप से पहचान...