तिहाड़ में बंद यासीन मलिक ने खत्म की भूख हड़ताल, इन मांगों को लेकर किया था अनशन
नई दिल्ली । तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) ने भूख हड़ताल (hunger strike) खत्म कर दी है। पिछले 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे मलिक ने सोमवार शाम तब अपना अनशन समाप्त कर दिया जब उसे बताया गया कि उसकी मांगों के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
मलिक ने 22 जुलाई को तब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी, जब केंद्र ने रूबैया सईद अपहरण मामले की सुनवाई कर रही जम्मू की एक अदालत में प्रत्यक्ष रूप से पेश होने की उसकी मांग पर जवाब नहीं दिया। मलिक अपहरण के संबंधित मामले में एक आरोपी है। प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) का 56 वर्षीय सरगना आतंकवाद से जुड़े वित्तपोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
उठाई गई मांगों को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है
अधिकारियों ने कहा कि उसने दिल्ली जेल के महानिदेशक संदीप गोय...