Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Tiger State

मध्यप्रदेश ने बरकरार रखा टाइगर स्टेट का दर्जा, संख्या बढ़कर 785 हुई

मध्यप्रदेश ने बरकरार रखा टाइगर स्टेट का दर्जा, संख्या बढ़कर 785 हुई

देश, मध्य प्रदेश
मप्र में वन्य-प्राणियों के संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य, मुख्यमंत्री ने सभी को दी बधाई भोपाल। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर शनिवार को भारत सरकार ने शनिवार को बाघों की गणना के आंकड़े जारी किए हैं। बाघों की गणना की जारी रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश ने अपने टाइगर स्टेट के दर्जे को बरकरार रखा है। चार साल में मध्यप्रदेश के जंगलों में बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है। पिछली गणना के बाद प्रदेश में 259 टाइगर बढ़ गए हैं। वहीं, कर्नाटक 563 के साथ दूसरे, उत्तराखंड 560 के साथ तीसरे और महाराष्ट्र 444 बाघों के साथ चौथे नंबर पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में वन्य-प्राणियों के संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने शनिवार देर शाम अपने बधाई संदेश में कहा है कि एक बार फिर मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूँ।...

मप्र को “बाघ प्रदेश” बनने में राष्ट्रीय उद्यानों के प्रबंधन की मुख्य भूमिका

अवर्गीकृत
- ऋषभ जैन सभी वन्य जीवों में बाघ को विशाल हृदय वाला संभ्रांत प्राणी माना जाता है। यह गर्व की बात है कि देश में सबसे ज्यादा बाघ मध्यप्रदेश में है और मध्यप्रदेश को बाघ प्रदेश का दर्जा मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई मध्यप्रदेश के लिये विशेष महत्व का दिन है। यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाघों की जातियों की घटती संख्या, उनके अस्तित्व और संरक्षण संबंधी चुनौतियों के प्रति जन-जागृति के लिए मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष विश्व बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाए जाने का निर्णय वर्ष 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग बाघ सम्मेलन में किया गया था। इस सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक वे बाघों की आबादी दोगुनी कर देंगे। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मध्यप्रदेश में बाघों के प्रबंधन में निरंतरता और उत्तरोत्तर हुए सुधार बहुत महत्वपूर्ण हैं। बाघों की संख्या में 33 प्रतिशत की वृ...