दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को दिन भर के उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला, शुरुआती मजबूती भी दिखाई, लेकिन दिनभर लगातार लिवाली और बिकवाली का दबाव बने रहने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दिन के कारोबार में बिकवाली के दबाव का सामना करने के बावजूद मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट के कारण शेयर बाजार मजबूती के साथ ही अपना आज का कारोबार बंद करने में सफल रहा।
बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। मेटल और आईटी इंडेक्स में आज 1.52 से लेकर 3.2 प्रतिशत, की तेजी रही। एनर्जी, ऑटोमोबाइल और बैंकिंग सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। सबसे बड़...