
दूसरा टी20 मैचः रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया
चेन्नई। पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड की ओर से मिले 166 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत ने चार गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने पहला विकेट दूसरे ओवर में गंवाया, जब अभिषेक शर्मा 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल साबित हुए और मात्र 12 रन बना सके। हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 7 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए।
भारतीय टीम का एक छोर से विकेट लगातार गिरता रहा लेकिन दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने मोर्च...