Friday, January 10"खबर जो असर करे"

Tag: three innocent children

मप्र के दमोह में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से झुलसीं तीन मासूम, दो की मौत

मप्र के दमोह में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से झुलसीं तीन मासूम, दो की मौत

देश, मध्य प्रदेश
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोदा में बुधवार देर शाम खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में झोपड़ी में मौजूद तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और परिजनों को सूचित किया। बच्चियों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां दो बच्चियों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया। मासूम बच्चियों के पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह सागर जिले के बंडा तहसील के तारौली गांव का रहने वाला है। इस साल हटा ब्लॉक के बरोदा गांव में खेती की सिंचाई का ठेका लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। बुधवार शाम के समय वह खेत में प्याज की छिलाई कर रहा था। मे...