नॉटिंघम हमले में भारतीय मूल की मेडिकल छात्रा समेत तीन की मौत
लंदन (London)। मध्य इंग्लैंड (central England) के नॉटिंघम (Nottingham) में हुए चाकू से सिलसिलेवार हमले (knife attack) के शिकार लोगों में भारतीय मूल की मेडिकल छात्रा (medical student of indian origin) भी शामिल है। वह हॉकी और क्रिकेट खिलाड़ी थी। मंगलवार को हुए इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई। छात्रा का नाम ग्रेसी ओमाले कुमार है।
जानकारी के अनुसार नॉटिंघम विश्वविद्यालय में 19 वर्षीय ग्रेसी ओमाले कुमार अपने क्रिकेटर दोस्त बरनबी वेबर के साथ थी, जब हमलावर ने मंगलवार तड़के उन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। हमलावर की पहचान उजागर नहीं की गई है।
नॉटिंघमशायर पुलिस के अनुसार, 31 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हमलावर ने करीब 60 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसकी वैन चुराकर तीन लोगों को कुचलने की कोशिश भी की जो अभी अस्पताल में भर्ती ह...