Saturday, April 5"खबर जो असर करे"

Tag: three 3 gold

नेशनल गेम्स 2025: मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने तीन 3 स्वर्ण समेत अर्जित किए पांच पदक

नेशनल गेम्स 2025: मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने तीन 3 स्वर्ण समेत अर्जित किए पांच पदक

खेल
- 27 स्वर्ण, 18 रजत और 18 कांस्य पदकों के साथ मप्र के खिलाडियों ने अब तक जीते कुल 63 पदक भोपाल। उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में मंगलवार को मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीन स्वर्ण समेत कुल पांच अर्जित किए। इनमें जुडो में एक स्वर्ण और एक रजत, रेसलिंग में एक स्वर्ण, मलखम्ब में एक स्वर्ण और कैनोइंग में एक रजत पदक शामिल है। इसके साथ ही मप्र के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में अब तक 27 स्वर्ण, 18 रजत और 18 कांस्य पदकों के साथ कुल 63 पदक पने नाम किए हैं। मप्र पदक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है। मंगलवार को हुए मुकाबलों में जुडो अंडर 90किग्रा व्यक्तिगत पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के ब्रम्ह वत्स ने एस.एस.सी.बी. के अजय कुमार के खिलाफ स्वर्ण पदक आर्जित्त किया| वहीँ जुडो अंडर 63किग्रा व्यक्तिगत महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की हिमांशी टोकस ने उ...