लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 550 अरब डॉलर के स्तर पर
-विदेशी मुद्रा भंडार में 25 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.89 अरब डॉलर बढ़ा
नई दिल्ली/मंबई। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.89 अरब डॉलर (Jumped $ 2.89 billion) उछलकर 550.14 अरब डॉलर ($ 550.14 billion) पर पहुंच गया है, जबकि 18 नवंबर को समाप्त हफ्ते में यह 2.537 अरब डॉलर बढ़कर 547.252 अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.89 अरब डॉलर बढ़कर 550.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मु्द्रा भंडार 2.537 अरब डॉलर बढ़कर 547.252 अरब डॉलर रहा था, जबकि इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 14.73 अरब ड...