Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: third consecutive month

लगातार तीसरे महीने निर्यात घटा, अप्रैल में व्यापार घाटा 20 महीने के निचले स्तर पर

लगातार तीसरे महीने निर्यात घटा, अप्रैल में व्यापार घाटा 20 महीने के निचले स्तर पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश के निर्यात (country's exports) में लगातार तीसरे महीने गिरावट (decline third consecutive month) दर्ज की गई है। अप्रैल में निर्यात सालाना आधार पर 12.7 फीसदी (12.7 percent down) घटकर 34.66 अरब डॉलर ($ 34.66 billion) पर आ गया है। सालभर पहले की समान अवधि में निर्यात 39.7 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, इस दौरान व्यापार घाटा कम होकर 20 महीने में सबसे कम 15.24 डॉलर रह गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में निर्यात सालाना आधार पर 12.7 फीसदी घटकर 34.66 अरब डॉलर रहा है। वहीं, अप्रैल में आयात भी सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी घटकर 49.9 अरब डॉलर पर आ गया है, जबकि अप्रैल 2022 में यह 58.06 अरब डॉलर रहा था। इसी तरह अप्रैल में देश का व्यापार घाटा 15.24 अरब डॉलर रहा, जो पिछले 20 महीनों का न्यूनतम स्तर है। इससे ...