अगस्त महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग के दौर में बैंक से संबंधित काम के लिए यदि आपको बैंक जाना जरूरी है, तो यह खबर आपके काम की है। अगस्त का महीना कई मायनों में खास होता है। दरअसल, इस महीने में कई पर्व एवं त्यौहार होते हैं, जबकि इसी महीने में स्वतंत्रता दिवस भी है। लिहाजा इस महीने में छुट्टियां ज्यादा होती है। इसकी वजह से अगस्त में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की अगस्त महीने की होने वाली छुट्टियों से संबंधित सूची जारी कर दी है। आरबीआई के मुताबिक अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्यौहार इसी महीने में होते हैं। इन छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है।
आरबीआई के मुताबिक राष्ट्रीय और अलग-अलग राज्यों में स्थानीय तौर पर छुट्टियों की वजह से अगस्त में बैंकों क...