बारिश का कहर: पुलिस क्वार्टरों और अस्पताल में भरा पानी, दो बच्चों की डूबकर मौत
मुरैना। बिपरजॉय तुफान से मौसम का रूख बदल गया है। इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग मे काफी देखने को मिला है। मुरैना की बात करे तो यहां जमकर बारिश हो रही है। या कहे तो बारिश का कहर टूट पड़ा है। पोरसा मे पुलिसकर्मियों के क्वार्टरों मे घर के अंदर पानी भर चुका है। यही हालत अस्पताल के अंदर के भी है। बारिश से कई इलाकों मे रातभर बिजली भी गुल रही। वहीं एक दर्दनाक हादसे मे अंबाह थाना क्षेत्र के बडफ़रा लक्ष्मण पुरा में दो बच्चे ईंट भट्टे में डूब गए। फिलहाल प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है।
लगातार हो रही बारिश से पुरानी कलेक्ट्रेट, नगर पालिक निगम, पशु चिकित्सालय, संग्रहालय के पास, पुराना बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, मेला ग्राउण्ड, टाउन हॉल, सहित कई निचली बस्तियों व गलियों में लबालब पारी भर गया है।
पहाडगढ़ में धर्मशाला की दीवार ढही
उधर पहाडग़ढ़ मे लगातार हो रही बारिश से सार्वजनिक धर्मशाला की दीवार ढह गई। यही...