आप जितने ज्यादा राष्ट्रविरोधी होंगे, उतने ही मशहूर होंगे: नसीरुद्दीन शाह
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। उनके अभिनय का कोई जोड़ नहीं है। वह अक्सर कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बयान देकर लोगों को चौंका देते हैं। हाल ही में उन्होंने सीधे तौर पर पूछा कि ''कश्मीर फाइल्स'' और ''गदर 2'' जैसी फिल्में कैसे चल सकती हैं। उनके इस बयान पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने 17 साल बाद निर्देशन में वापसी की है। फिल्म 'मैन वुमन मैन वुमन' उन्होंने निर्देशित की है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में फिल्म निर्माण का उद्देश्य बदल गया है। इस पर उन्होंने कहा, ''हां, आप जितने ज्यादा राष्ट्रविरोधी होंगे, उतने ही मशहूर होंगे। क्योंकि ये लोग देश चला रहे हैं। अपने देश से प्यार करना अब काफी नहीं है। आपको चीखना-चिल्लाना है और यहां तक कि काल्पनिक दुश्मनी भी अपनानी है। यह लोग नही...