Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: The audience was enthralled by the various forms of classical dances in ‘Spandan’

‘स्पंदन’ में शास्त्रीय नृत्यों की विविध विधाओं से दर्शक हुए स्पंदित

‘स्पंदन’ में शास्त्रीय नृत्यों की विविध विधाओं से दर्शक हुए स्पंदित

देश, बॉलीवुड
लखनऊ। लखनऊ नगर की सांस्कृतिक संस्था 'नव स्पंदन' की उत्सव श्रृंखला की आठवीं कड़ी में शुक्रवार को त्रिवेणी नृत्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कथक एवं भरतनाट्यम् की युवा नृत्यांगनाओं ने अपने नृत्य से दर्शकों को मुग्ध कर लिया। समारोह का आयोजन संस्कृति विभाग और भारतेन्दु नाट्य अकादमी के सहयोग से गोमती नगर स्थित अकादमी के थ्रस्ट थिएटर में आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा एवं वरिष्ठ लोक साहित्यकार विद्या बिंदु सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ एवं बनारस घराने की विश्व में धूम रही है। समारोह की नृत्य प्रस्तुतियों का आरंभ लखनऊ में नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली और इन दिनों वड़ोदरा में रह रही रूक्मिणी जायसवाल के कथक नृत्य से हुआ। पूर्व में भातखंडे संगीत संस्थान की छात्रा रहीं और नगर ...