Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: That Evening

स्मृति शेष-मिखाइल गोर्बाचेवः कभी न भूलने वाली 01 दिसंबर, 1991 की वो शाम

अवर्गीकृत
जन्मः 02 मार्च, 1931, निधनः 30 अगस्त, 2022 - मुकुंद रशियन टेलीविजन पर 01 दिसंबर, 1991 को शाम के बुलेटिन की शुरुआत नाटकीय घोषणा के साथ हुई थी- 'गुड इवनिंग। इस वक्त की खबर है- अब सोवियत संघ का अस्तित्व नहीं रहा...।' दरअसल इससे कुछ दिन पहले ही रूस, बेलारूस और यूक्रेन के नेताओं ने सोवियत संघ से अलग होने को लेकर मुलाकात की थी। इस मुलाकात में स्वतंत्र राज्यों के एक राष्ट्रमंडल के गठन का मुद्दा भी था। इस मुलाकात में आठ अन्य सोवियत राज्यों ने भी इस राष्ट्रमंडल का हिस्सा बनने का फैसला किया था। इन सबने तत्कालीन राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव को दरकिनार करने का फैसला किया था। और इस घटनाक्रम के बाद 25 दिसंबर, 1991 को गोर्बाचेव ने सोवियत संघ के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा की घोषणा की थी। तब क्रेमलिन में सोवियत झंडे को आखिरी बार झुकाया गया। सोवियत साम्राज्य के पतन का श्रेय रोनाल्ड रीगन ने अमेरिका को दिया था...