आईसीसी ने मीरपुर की पिच को “असंतोषजनक” करार दिया
दुबई (Dubai)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council - ICC) ने मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Mirpur) में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला (ICC World Test Championship Series) के दूसरे टेस्ट की पिच को आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत "असंतोषजनक" करार दिया है।
आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने मैच अधिकारियों की चिंताओं को व्यक्त करते हुए और दोनों टीमों के कप्तानों से परामर्श करने के बाद आईसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपी। मूल्यांकन के बाद, आयोजन स्थल को एक डिमेरिट अंक प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भेज दी गई है, जिसके पास अब प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है।
बून ने कहा, “आउटफ़ील्ड बहुत अच्छी थी और बारिश के साथ बहुत अच्...