Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: term loan

देश में पहली बार डेयरी सेक्टर के लिए तय होगा टर्म लोन का लक्ष्यः केन्द्रीय सचिव

देश, मध्य प्रदेश
- देश के पहले ए-हेल्प प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ भोपाल। केन्द्रीय मत्स्य-पालन एवं पशुपालन सचिव अतुल चतुर्वेदी (atul chaturvedi) ने कहा कि देश के इतिहास में अब तक वर्किंग केपिटल और टर्म लोन (Working Capital and Term Loan) का 70 से 90 प्रतिशत हिस्सा बैंकों द्वारा कृषि के लिए दिया जाता था। पशुपालन मंत्रालय (Ministry of Animal Husbandry) के लगातार प्रयासों से अब बैंकों द्वारा वर्किंग केपिटल और टर्म लोन में पशुधन डेयरी सेक्टर (Livestock Dairy Sector) के लिये ही लक्ष्य तय किया जायेगा। केन्द्रीय सचिव चतुर्वेदी शनिवार को राजधानी भोपाल में आयोजित देश के पहले ए-हेल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ए-हेल्प प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं से टीकाकरण कार्यक्रम, पशुपालकों को उद्यमिता विकास के लिये ऋण लेने, आवेदन भरने, पशुओं की टेगिंग को चिन्हित कर इनॉफ पोर्टल पर दर्ज कराने और पशुधन बी...