Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: tendu leaf collector sisters

शिवराज ने तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को पहनाईं चप्पलें, बोले- भाई CM तो बहन क्यों चले नंगे पांव

शिवराज ने तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को पहनाईं चप्पलें, बोले- भाई CM तो बहन क्यों चले नंगे पांव

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जब मेरी तेंदूपत्ता संग्राहक बहनें (tendu leaf collector sisters) नंगे पांव जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थीं और उनके पैर में काँटा चुभता था तो मुझे बहुत दर्द होता था। भाई मुख्यमंत्री हो तो बहन नंगे पैर क्यों चले। इसे ध्यान में रख हमने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना (Chief Minister Charan Paduka Scheme) बनाई। योजना में प्रदेश के 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को चप्पल, साड़ी, पानी की कुप्पी दी जाती है। अब निर्णय लिया गया है कि संग्राहकों को छाता भी दिया जाए। इसके लिये 200-200 रुपये की राशि उनके खातों में भिजवाई जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को सिंगरौली जिले के सरई में विकास पर्व के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योज...