Friday, February 21"खबर जो असर करे"

Tag: Telugu language

भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में मेल किया

भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में मेल किया

देश, मध्य प्रदेश
- स्कूल को खाली कराया गया, पुलिस और एटीएस ने ली तलाशी भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के पिपलानी थाना क्षेत्र में खजूरी सड़क स्थित हरमन माइनर स्कूल (Herman Minor School) को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) मिली है। शनिवार क स्कूल प्रिंसिपल की आधिकारिक ई-मेल आइडी पर अंग्रेजी और तेलुगु की मिली जुली भाषा में लिखे मेल में स्कूल की बिल्डिंग को आईईडी (IED blast) से उड़ाने धमकी दी गई। आज स्कूल की छुट्‌टी थी, लेकिन स्टाफ के कुछ सदस्य और कुछ छात्रों के परिजन मीटिंग के लिए मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद तुरंत ही वे बाहर निकल गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीडी (बॉम्ब डिस्पोजल) और डीएस (डॉग स्क्वायड) की टीम के साथ स्कूल की सघन तलाशी शुरू कर दी। इसके अलावा, एटीएस (एंटी टेरर स्क्वायड) की टीम भी जांच के लिए पहुंची और तलाशी ली। प्रिंसिपल सुनीता सिंह ने बत...