Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: tell whom

ताइवान के विदेश मंत्री की दो टूक- हमें किसका स्वागत करना है चीन न बताए

विदेश
ताइपे । US की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने हाल ही में ताइवान (Taiwan) की यात्रा की थी. उनकी यात्रा के बाद से ही चीन (China) भड़का हुआ है. चीन ने ताइवान को चारों तरफ से न सिर्फ घेर लिया है, बल्कि लाइव फायर ड्रिल (live fire drill) भी कर रहा है. मिसाइलें (missiles) दाग रहा है. इसी बीच ताइवान के विदेश मंत्री ने चीन को साफ तौर पर कड़े शब्दों में कहा है कि चीन हमें यह यह निर्देश नहीं दे सकता है कि ताइवान को किसका स्वागत करना चाहिए और किसका नहीं. ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि हमें चीन से खतरा पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन फिर भी हम अपनी स्वतंत्रता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए दृढ़ रहेंगे. वू ने कहा कि चीन हमेशा से ताइवान को धमकी देता रहा है और पिछले कुछ सालों में यह और बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि चाहे यूएस की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान का दौरा करें या नही...