Saturday, April 12"खबर जो असर करे"

Tag: teaser

सोहम शाह की फिल्म क्रेजी का टीजर रिलीज

सोहम शाह की फिल्म क्रेजी का टीजर रिलीज

बॉलीवुड
सोहम शाह, जो तुम्बाड और आने वाली तुम्बाड 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब एक और दमदार प्रोजेक्ट क्रेजी लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म एक इमोशन से भरपूर थ्रिलर है, जिसमें बॉलीवुड की क्लासिक कहानी की गहराई और इंटरनेशनल सिनेमा की स्टाइलिश अप्रोच का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। फिल्म क्रेजी का मच अवेटेड टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है और फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। कल के मिस्ट्री भरे पोस्टर और बीटीएस झलकियों के बाद, सोहम शाह ने अब धमाकेदार टीजर से पर्दा हटा दिया है। लंबे समय से दर्शक इस लम्हे का इंतजार कर रहे थे और टीजर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म एक जबरदस्त इमोशनल थ्रिलर होने वाली है। ये फिल्म एक पिता की कहानी बयां करती है, जो अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिन पर खुद को सुधारने की कोशिश करता है। क्रेजी सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स का भी जबरदस्त तड़का है।...