Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: “Taal Darbar”

वंदे मातरम की धुन पर सजे “ताल दरबार” का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

वंदे मातरम की धुन पर सजे “ताल दरबार” का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

देश, मध्य प्रदेश
- संगीत साधकों के सम्मान में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा तबला दिवस, मुख्यमंत्री ने की घोषणा ग्वालियर (Gwalior)। संगीत सम्राट तानसेन (Music emperor Tansen.) की नगरी ग्वालियर (Gwalior) में अपराजेय भारतीयता के विश्वगान (world anthem of unbeatable Indianness) राष्ट्रगीत वंदे मातरम (national anthem Vande Mataram) की धुन पर "ताल दरबार" ने मध्यप्रदेश के संगीत को एक वैश्विक पहचान दिलाई। यूनेस्को द्वारा चयनित संगीत नगरी में राष्ट्रीयता का उद्घोष करते हुए 1300 से अधिक संगीत साधकों ने प्रदेश की ऐतिहासिकता, सांस्कृतिकता और संगीत की त्रिवेणी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया। मौका था विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह का, जिसमें सोमवार की शाम ग्वालियर किला पर सजी सभा में एक साथ 1300 तबला वादकों ने अपनी प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज की गई। इस ऐतिहासिक पल ...