ICC T-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम को छोड़ा पीछे
दुबई। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दो स्थान की बढ़त के दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 69 रनों की मैच जीताउ पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला।
इससे पहले, सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 25 गेंदों में 46 रन बनाकर रैंकिंग में बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में शानदार शतक लगाने के बाद बाबर फिर से उनसे आगे निकल गए, लेकिन सूर्यकुमार एक बार फिर बाबर को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। सूर्यकुमार के 801 रेटिंग अंक हैं, जबकि बाबर के 799 अंक हैं। चौथे नंबर पर एडन मार्करम हैं, जिनके 792 अंक हैं। शीर्ष पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 861 अंक हैं।
भारतीय कप्तान रोह...