शाकिब ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया, ये हो सकता है उनका आखिरी टेस्ट
कानपुर। बांग्लादेश (Bangladesh) के हरफनमौला (All-rounder ) खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट से संन्यास (Retirement from T20 cricket) की घोषणा की और यह भी पुष्टि की कि वह अगले महीने ढाका में दक्षिण अफ्रीका South Africa( के खिलाफ पहले मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे। भावुक शाकिब ने गुरुवार को यह घोषणा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
उन्होंने कहा, "नए खिलाड़ियों को लाने का यह सही समय है। टी20आई के लिए भी यही दृष्टिकोण है। मैंने मुख्य चयनकर्ता और बीसीबी अध्यक्ष से बात की है और हम सभी को लगा कि आगे बढ़ने और नए खिलाड़ियों को मौका देने का यह सही समय है।" शाकिब ने खुलासा किया कि उन्होंने मीरपुर में अपने घरेलू दर्शकों के सामने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की इच्छा जताई है। हालांकि, अगर उनकी इच्छा पूरी नह...