मोरबी का झूलता पुल टूटने से 60 से ज्यादा की मौत, कई लापता
- प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, राहत और बचाव कार्य जारी
अहमदाबाद। सौराष्ट्र के मोरबी शहर (Morbi city of Saurashtra) में मच्छु नदी (Machu River) पर स्थित झूलता पुल रविवार शाम को अचानक टूट गया। हादसे के समय पुल पर पांच सौ अधिक लोग (five hundred people) मौजूद थे। पुल गिरने की खबर से चारों ओर हड़कंप मच गया। हादसे में 60 से ज्यादा लोगों (more than 60 people died) की मौत हो गई है। मंत्री बृजेश मेरजा ने ये जानकारी दी। एम्बुलेंस और दमकल टीम मौके पर मौजूद है और राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। फिलहाल SDRF और स्थानीय प्रशासन की कई टीमें बचाव और राहत में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक भीड़ की वजह से मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूट गया। हादसे के वक्त पुलस पर करीब 150 लोग मौजूद थे। राज्य प्रशासन ने जानकारी मिलते ही फौरन राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया। रेस्क्यू टीमों ने कई लोगों को नदी से नि...