Monday, February 24"खबर जो असर करे"

Tag: Super Thermal Power Plant

खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट बिजली उत्पादन करने को तैयार

खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट बिजली उत्पादन करने को तैयार

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट (केएसटीपीपी) की पहली इकाई 25 जनवरी की मध्यरात्रि से बिजली उत्पादन करने को तैयार है। सार्वजनिक क्षेत्र के लघु रत्न उद्यम टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को 1320 मेगावाट के इस पावर प्लांट के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस संयंत्र से उत्तर प्रदेश (64.7%), राजस्थान (21.3%), उत्तराखंड (3.9%) और गैर-आवंटित क्षेत्रों (10.1%) को पक्के तौर पर बिजली की आपूर्ति शुरू की जाएगी। टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बताया कि केएसटीपीपी की 2x660 मेगावाट (1320 मेगावाट) की पहली इकाई वाणिज्यिक संचालन के लिए 25 जनवरी की मध्यरात्रि से तैयार है। उन्‍होंने कहा कि टीएचडीसीआईएल का मुख्य व्यवसाय जलविद्युत का दोहन रहा है। ऐसे में यह ऐतिहासिक उपलब्धि कंपनी की क्षमताओं का एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन है। उन्‍होंने कहा कि इस...