राजस्थान में एक करोड़ बच्चों ने एक साथ गाया देशभक्ति गीत, बना विश्व रिकॉर्ड
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में शुक्रवार को प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों के एक करोड़ विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में शिक्षा विभाग तथा कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से भाग लेकर देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत राज्य, जिला ब्लॉक व विद्यालय स्तर पर शिक्षा विभाग व कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से एक करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया। बच्चों ने झंडा ऊंचा रहे हमारा, सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, हम होंगे कामयाब जैसे ...