इंडियन ऑयल की यात्रा में एकजुट होकर करें काम : सुजय चौधरी
बेगूसराय। इंडियन ऑयल के निदेशक (योजना और व्यवसाय विकास) सुजय चौधुरी ने कार्यकारी निदेशक एवं बिहार राज्य प्रमुख विभाष कुमार के साथ बरौनी रिफाइनरी का दौरा किया।
बरौनी रिफाइनरी (बीआर), बरौनी-कानपुर पाइपलाइन (बीकेपीएल) और बरौनी मार्केटिंग अधिकारियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बरौनी में इंडियन ऑयल के तीनों डिवीजनों के बीच तालमेल अच्छी है जो बीआर, बीकेपीएल और बरौनी मार्केटिंग प्रतिष्ठानों के प्रदर्शन में परिलक्षित हो रहा है।
ईंधन और पेट्रोकेमिकल्स दोनों के संदर्भ में देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमें पूरे भारत में सुगम समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। मौजूदा परिदृश्य में इंडियन ऑयल के कारोबारी दृष्टिकोण को भी उन्होंने साझा किया। उन्होंने कहा कि नेपाल इंडियन ऑयल के लिए एक कैप्टिव बाजार है, इसलिए बरौनी रिफाइनरी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी ईंध...