देश का चीनी उत्पादन चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 3.41 फीसदी घटेगा : इस्मा
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में चीनी विपणन वर्ष 2023-24 (Sugar marketing year 2023-24 ) में चीनी का उत्पादन (production of sugar) कम होने का अनुमान है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) (Indian Sugar Mills Association (ISMA)) ने चीनी का उत्पादन अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहे नए चीनी विपणन वर्ष (New Chinese Marketing Year) में 3.41 फीसदी घटकर 316.80 लाख टन रहने का अनुमान जताया है।
इस्मा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में चीनी का उत्पादन 3.41 फीसदी घटकर 316.80 लाख टन रहने का अनुमान है। वहीं, चालू चीनी विणपन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन 328 लाख टन रहने का अनुमान है। चीनी उत्पादन में यह गिरावट इथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ने का अधिक इस्तेमाल किए जाने की वजह से आएगी।
इस्मा ने शुरुआती चीनी उत्पादन का अनुमान जारी करते हुए कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में करीब ...